Kanwar Yatra 2025 : उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। बीते दिनों उन्होंने मेला नियंत्रण भवन हरिद्वार में उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांवड़़ यात्रा के सफल संचालन के लिये “उत्तराखण्ड कांवड़़ सेवा एप” बनाए जाने के निर्देश दिए।

कांवड़ यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी

उत्तराखंड पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लेकर गाइडलाइन जारी की है। जिसमें उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान क्या करें और किन चीजों को करने से बचे। साथ ही वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि यात्रा के दौरान वाहन कहां पार्क करें और किस रूट से जाईए।

READ MORE : नागर विमानन सम्मेलन-2025 : सीएम धामी ने कहा- प्रदेश के लिए जीवन रेखा बनी हवाई सेवाएं, केंद्रीय मंत्री से की राज्य के लिए अलग “पर्वतीय विमानन नीति” की मांग

कांवड़ यात्रा के दौरान क्या करें

  • कांवड़ यात्री यात्रा के लिये कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें ।
  • कांवड़ यात्री अपना पहचान पत्र (डी.एल., आधार कार्ड) अवश्य साथ रखें ।
  • यात्री अपना वाहन निर्धारित पार्किगों में ही खड़ा करें अन्यया वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
  • जेबकतरों/उठाईगिरों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहें ।
  • वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगायें ।
  • निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें गहरे पानी में स्नान करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न लेकर खायें ।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी कांवड़ को बीच सड़क पर ना रखकर निर्धारित स्थन पर ही रखें ।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम सड़क पर न कर केवल शिविरों या रैन बसेरो में ही करें ।
  • पुलिस प्रशासन आपकी सहायता के लिये है पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देर्शों का पालन करें ।

READ MORE : आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से… सरकार के 4 साल पूरे होने पर CM धामी ने जनता को दिया खास मैसेज, जानिए क्या कहा?

कांवड़ यात्रा के दौरान क्या न करें

  • कांवड़ यात्रा के दौरान अपने साथ (हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे आदि) लेकर न आयें ।
  • नशीले/मादक पदार्थो (शराब, चरस, गांजा, सुल्फा, स्मैक, भांग आदि) का सेवन न करें ।
  • कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग न करें ।
  • पैदल कांवड़ की उँचाई 7 फीट एवं झांकी की उँचाई 12 फीट से अधिक न रखें ।
  • कांवड़ यात्री रेल की छतो पर यात्रा न करें।
  • पुलों से छलांग लगा कर स्नान न करें नही तो जान माल का नुकसान हो सकता है। ।
  • किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही झूठी अफवाह फैलायें
  • संदिग्ध/लावारिस वस्तुओं न छुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
  • हरिद्वार में धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाये रखें और प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करें ।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी मोटरसाईकिल का साइलेंसर उतारकर न चलायें ।
  • डीजे/म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के बाहर न लगायें ।
  • कांवड़ में डीजे/लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार ही करें।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को साथ न रखें ।
  • डी.जे/म्यूजिक सिस्टम की आपस में प्रतियोगिता न करें इससे कानून व्यवस्था प्रभाणित होती है ।

READ MORE : उत्तराखंड में बारिश का कहर : अमित शाह ने सीएम धामी से की बात, आपदा संभावित क्षेत्रों की ली जानकारी

वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन प्लान कांवड़ मेला-2025 हरिद्वार

कांवड़ वाहनों का हरिद्वार आने का मार्ग

  • दिल्ली-मेरठ-मु.नगर से हरिद्वार आने वाले वाहन मु०नगर-मंगलौर नगला इमरती-लंढौरा-एस.एम. तिराहा-बैरागी पार्किग
  • दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले वाहन : रामपुर तिराहा देवबन्द छुटमलपुर-
  • देहरादून-ऋषिकेश
  • यमुनानगर से हरिद्वार आने वाले वाहन: भगवानपुर-बिझौली नगला इमरती-लक्सर-एस.एम. तिराहा बैरागी पार्किग ।
  • बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी : श्मशानघाट पुल-श्रीयंत्र पुल-बूढीमाता तिराहा देशरक्षक-सिंहद्वार-सर्विस लेन-
  • एन0एच0-344 |
  • मुरादाबाद/नजीबाबाद की और से आने वाले वाहन चिड़ियापुर-4.2 तिरछा पुल-नीलधारा/गौरीशंकर पार्किग
  • देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले वाहनों हेतु: नेपाली तिराहा-सप्तऋषि-लालजीवाला पार्किग

रोडवेज वाहनों हेतु यातायात पलान

  • दिल्ली/मेरठ/हरियाणा/पंजाब की और से आने वाली रोडवेज बसें ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क की जायेंगी ।
  • नैनीताल/मुरादाबाद/बिजनौर की और से आने वाली रोड़वेज बसे नीलधारा/गौरीशंकर पार्किग में पार्क की जायेगी ।
  • देहरादून/ऋषिकेश पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली रोडवेज बसे मोतीचूर पार्किंग में पार्क की जायेगी ।