देहरादून। हज यात्रा-2025 में उत्तराखण्ड से जाने वाले हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। राज्य हज समिति ने मैनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएन्जा एवं ओपीवी के टीकों के साथ टीकाकरण की व्यवस्था की है। यह कार्य विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में किया जाएगा।
टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे
हज समिति द्वारा चयनित यात्रियों के लिए जिलानुसार अलग-अलग तिथियों पर टीकाकरण कैम्प लगाए जाएंगे। इसमें मेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों की टीम, हेल्थ कार्ड पर मोहर, वैक्सीन बैच नंबर और एक्सपायरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 202 हज यात्रियों के लिए टीकाकरण 3 मई 2025 को होटल कार्बेट, मुरादाबाद रोड, डिज़ाइन सेंटर के पास, काशीपुर में आयोजित होगा।
READ MORE : केदारनाथ धाम में फिर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, 2 मई से कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, 108 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा दरबार
3 मई से 30 यात्रियों का टीकाकरण
रामनगर (नैनीताल) क्षेत्र के 30 हज यात्रियों का टीकाकरण 3 मई 2025 को ईदगाह, वार्ड संख्या 11, मोहल्ला खताड़ी, रामनगर में किया जाएगा। वहीं हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत क्षेत्र के 63 यात्रियों का टीकाकरण 4 मई को हल्द्वानी में होगा। हरिद्वार जिले और पौड़ी गढ़वाल के 325 हज यात्रियों का टीकाकरण 6 मई 2025 को हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की में आयोजित होगा। सभी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
READ MORE : चारधाम यात्रा पर जाने वाले ध्यान दें… बद्रीनाथ-केदरनाथ में भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने
देहरादून जिले के 304 हज यात्रियों का टीकाकरण 7 मई 2025 को मदरसा जामिया उल उलूम, प्रीति एन्क्लेव, माजरा, देहरादून में किया जाएगा। सभी स्थानों पर समयबद्ध, सुचारू और व्यवस्थित प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। महिला हज यात्रियों के टीकाकरण हेतु प्रत्येक शिविर में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती का भी विशेष ध्यान रखा गया है। राज्य हज समिति ने इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें