हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी से दोस्ती, लव, सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवती दुल्हन के जोड़े में दूल्हे का इंताजर करती रही, लेकिन धोखेबाज आशिक नहीं आया. इसके बाद दुल्हन परिवार के साथ थाने पहुंची और दुल्हे सहित उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया. यह मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली है और अभी मुखानी थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है. जब वह रुद्रपुर में रहती थी तो पड़ोस में बिंदुखत्ता लालकुआं का रहने वाला युवक रहता था. पहले दोनों के बीच बाचतीच शुरू हुई. युवक ने युवती के सामने दोस्ती का प्रपोजल रखा. दोनों के बीच दोस्ती ठीक चल रही थी. फिर एक दिन उसने प्यार का इजहार किया. लेकिन युवती ने इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग से दरिंदगी: दरिंदे ने खेत में ले जाकर मिटाई हवस की प्यास, फिर…

इसके बाद युवक ने शादी का वादा किया. पीड़िता का कहना है कि इस बीच वो उसे कई बार होटल ले गया और संबंध बनाएं. जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो दोनों के परिवार वालों ने अपनी सहमति दे दी. 2 मार्च को हल्द्वानी स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी होनी थी. युवती दुल्हन के जोड़े में मंडप में दुल्हे का इंतजार कर करती रही. लेकिन वो बारात लेकर नहीं आया.

इसे भी पढ़ें- गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा: आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए इतने लोग, नाराज देख खाकी के उड़े होश

जब उसने दुल्हे को कॉल किया तो फोन बंद आया. जिसके बाद युवती परिजनों के साथ मुखानी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में और उसके माता-पिता और बहन के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.