हरिद्वार. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिला कारागार में 15 कैदी HIV पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. सभी HIV पॉजिटिव कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है. सभी का इलाज जारी है.
दरअसल, 7 अप्रैल को हरिद्वार जिला कारागार में हेल्थ कैंप लगा था. सभी कैदियों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें 15 कैदी HIV पॉजिटिव मिले. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों का नियमित उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मकान में रहस्यमयी धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी, 5 लोग…
उन्होंने कहा कि जागरूकता को लेकर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इससे दूसरे कैदियों में कोई भ्रम जैसी बात पैदा न हो. बता दें कि वर्तमान में जिला कारागार में 1100 कैदी है. इसके पहले भी 16 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए थे. अब खड़ा होता है कि आखिर यह संक्रमण कैसे फैल रहा है?
इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौत, 2 लड़ रहे जिंदगी के लिए जंग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें