हरिद्वार. जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है.
दरअसल, बीती देर रात कार सवार हरिद्वार की ओर रहा था. इस दौरान कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में ट्रैक्टर और कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती करवाया गया.
इसे भी पढ़ें- हेली टिकट के नाम पर ठगी: आंध्र प्रदेश के यात्रियों से ऐंठ लिए 30-30 हजार, अब थाने पहुंचा मामला
जहां चिकित्सकों ने कार और ट्रैक्टर सवार दो को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मौत का आखिरी खत : सुसाइड नोट लिखकर फंदे से झूल गया 20 वर्षीय युवक, लेटर में बताई जान देने की खौफनाक वजह
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें