हरिद्वार. उत्तराखंड पुलिस की नशे पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच हरिद्वार पुलिस और STF देहरादून की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यूपी के 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों के स्मैक बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, हरिद्वार के श्यामपुर थाना पुलिस और STF देहरादून को स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर आजाद और संगीत को दर दबोचा और उसके पास ने करीब 167 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘…Love you bye’ मैसेज कर युवती ने लगाया मौत को गले, पंखे से लटककर दी जान, पढ़ें सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

पूछताछ में आरोपियों ने बरेली में स्मैक बेचने और देहरादून में नशे का धंधा करने वाले पैडलरों के नाम भी बताए हैं. ऐसे में पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों पर शिकंजा: स्मैक और चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे