हरिद्वार. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को योगी आदित्यनाथ (यूपी मुख्यमंत्री) को उत्तराखंड बुलाने की नसीहत दी है. अखिलेश यादव ने गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर कहा कि मां गंगा के नाम की कसम खाने वाले भाजपा के नेता आज गंगा की गंदगी के जिम्मेदार हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आज कोई भी भाजपाई नाले और सीवर से दूषित हो रही गंगा का आचमन नहीं कर सकता है. उन्होंने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर कहा कि इस नारे का बीजेपी में भी विरोध किया जा रहा है. अगर सीएम धामी को यह नारा ज्यादा प्रिय लग रहा तो नारा देने वाले को उत्तराखंड बुला लें.

इसे भी पढ़ें- नहीं उड़ सका नेता जी का उड़न खटोला… हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह

सपा प्रमुख ने कहा कि अग्निवीर योजना का यहां के युवाओं को विरोध करना चाहिए. योजना फौजी को सम्मान दिलाने वाली नहीं, बल्कि सम्मान छीनने वाली योजना है. जीएसटी व्यापार को आसान करने के लिए थी, लेकिन भाजपा ने इसे ऐसा बना दिया कि आम व्यापारी इससे परेशान हो रहे हैं. भाजपा के खास लोगों को इससे ज्यादा मुनाफा हो रहा है. भाजपा की मुनाफाखोरी और चंदा वसूली की वजह से महंगाई बढ़ रही है.

बता दें कि अखिलेश यादव का हेलिकॉप्टर कम विजिबिलिटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नहीं उड़ सका था. इंतजार के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे और श्रवणनाथ नगर स्थित होटल में ठहरे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए यह सभी बातें कही.