हरिद्वार. अवैध मजार पर प्रशासन का पीला पंजा (बुलडोजर) चला है. सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मजार बनाई गई थी. कार्रवाई के पहले प्रशासन की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था, समय सीमा खत्म होने के बाद गुरुवार को बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में परिवहन निगमः खाली बस दौड़ाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर होगी सख्त कार्रवाई, जानें पूरा मामला

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत सुमन नगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. अधिकारी का कहना है कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का भाग है.

इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025 : कपाट खुलने की तैयारियां शुरू, BKTC के मुख्य कार्यकारी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि अब तक एक दर्जन से अधिक अवैध मजारों को हरिद्वार जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया है. अगर हरिद्वार क्षेत्र के मदरसों को सील करने की बात करें, तो अब तक 10 मदरसों को हरिद्वार क्षेत्र में सील किया गया है. उत्तराखंड में अब तक 500 से ज्यादा अवैध मजारें हटाई जा चुकी हैं.