हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में उस वक्त बवाल मच गया, जब कॉलेज के मुस्लिस स्टूडेंट्स ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और जमकर बवाल काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी तब जाकर मामला शांत हुआ. बजरंग दल के पदाधिकारी का आरोप है कि धार्मिक नगरी हरिद्वार में साजिश के तहत इस तरह का आयोजन किया गया है.

बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रबंधन ने इफ्तार पार्टी की परमिशन नहीं दी थी. बावजूद इसके मुस्लिम स्टूडेंट्स ने पार्टी का आयोजन किया. जिसमें कथित तौर पर बाहरी लोग भी शामिल हुए थे. इधर, बजरंग दल के पदाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि कॉलेज का ऐतिहासिक महत्व है. कॉलेज में देशभर से छात्र आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई के लिए आते हैं.

इसे भी पढ़ें- छोड़कर गई थी जिंदा, लौटी तो मिले मुर्दा: जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध मौत, अब पीएम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी?

उग्र आंदोलन की चेतावनी

उनका कहना है कि नगर निगम के नियमों के तहत हरिद्वार में गैर-हिंदुओं के किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध है. आरोप है कि इफ्तार आयोजन के जरिए ‘इस्लामिक जिहाद’ फैलाने की कोशिश की जा रही है. बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर कॉलेज प्रशासन दोषी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई नहीं करता है और उन्हें निष्कासित नहीं करता, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- राजधानी की सड़कों पर नजर आएंगी महिला सारथी, मुसाफिरों को मंजिल तक पहुंचाने का करेंगी काम

जांच के लिए टीम गठित

कॉलेज के निदेशक डीसी सिंह का कहना कि उन्हें इस आयोजन की शिकायत मिली थी. कुछ छात्र परिसर में खान-पान का सामान लेकर आए थे. लेकिन जब हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमने तुरंत इसे रुकवा दिया. मामले की जांच के लिए कॉलेज शिक्षकों की एक समिति गठित की गई है. जो रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.