हरिद्वार. जिले से गैंगरेप का मामला सामने है. जहां 16 साल की किशोरी को प्यार के जाल में फंसाकर आशिक ने अपने दोस्त के साथ बारी-बारी वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि दरिंदों ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के बहन के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
यह मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता की बहन ने तहरीर में बताया कि 5 अप्रैल देर शाम दो युवक बहन को बहला-फुसलाकर ले गए थे. एक युवक उसकी बहन को अपने घर ले गया. जहां पर उसे डरा धमकी देकर दरिंदगी की और जान से मारने की धमकी दी. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर फरार हो गए.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें