
हरिद्वार. जुड़वा बच्चियों की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मासूम बच्चियों की कसूर इतना थी कि वो रोतीं थीं. जिससे तंग आकर मां ने पहले रजाई से मुंह दबाया, फिर गला दबाकर दोनों को मौत की नींद सुला दी.
यह मामला ज्वालापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 6 मार्च को जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. लेकिन 8 मार्च को पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने घर के आसपास, पड़ोसियों, जान पहचान वाले लोगों और रिश्तेदारों से पुलिस ने गंभीरता से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- छोड़कर गई थी जिंदा, लौटी तो मिले मुर्दा: जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध मौत, अब पीएम रिपोर्ट से सुलझेगी गुत्थी?
सीसीटीवी फुटेज से गुला राज
साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में सुबह के समय बच्चियों की मां के दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया. जब पुलिस ने मां से पूछताछ तो उसने पहले गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सारा सच उगल दिया, जिसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में आर्मी ऑफिसर लापता, दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आए थे मेजर, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
रात में नींद गायब हो गई थी- आरोपी मां
आरोपी मां ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन रोती रहती थी. जिस कारण जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था. कम उम्र और साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया. बच्चियों की रोने से रात में नींद गायब हो गई थी. पूरा आराम भी नहीं मिल पाता था.
इसे भी पढ़ें- ‘देवभूमि’ में मौत का तांडव: 100 फीट गहरी खाईं में जा गिरे 3 दोस्त, तीनों की उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
पहले रजाई से दबाया मुंह, फिर घोंटा गला
ऐसे में गुस्से और झल्लाहट में आकर बार-बार रो रही बच्चियों का पहले रजाई से मुंह दबाया, लेकिन वो ज्यादा चिल्लाने लगी. जिस पर चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी. इसके बाद किसी को शक न हो रोजाना की तरह से सुबह के समय दूध लेने चल गई और वापस आकर बच्चियों के बेहोश होने की कहानी गढ़ी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें