हरिद्वार. सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अवैध खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में अवैध तरीके से रात में खनन किया जा रहा है. जो कि पर्यावरण और लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा बनता जा रहा है. सांसद ने टास्क फोर्स और चेकपोस्ट बनाने की मांग की है.

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ओवरलोडिंग और रात के समय अवैध खनन के ट्रैकों के संचालित होने से सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है. इससे कई बेकसूर लोग जान गवा चुके हैं. उन्होंने काला कारोबार कर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स और चेकपोस्ट बनाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- सीएम धामी का बड़ा ऐलान, कहा- तेजी से संवर रहा उत्तराखंड, कई शहरों में बनाया जाएगा देवभूमि सिल्वर जुबली पार्क

सांसद ने कहा कि ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के लिए सभी मार्गों पर चेक पोस्ट लगाए जाए और ट्रक मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि लोकल प्रशासन की मिलीभगत ने अवैध गतिविधियां बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: परिवहन निगम चारधाम रूट पर चलाएगी इनती बसें, ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज

सदन में खनन से संबंधित मुद्दा उठाए जाने के बाद सरकार की टेंशन बढ़ गई है. सचिव खनन बृजेश संत ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियां बिल्कुल भी संचालित नहीं है. राज्य में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.