हरिद्वार. एक मकान में बुधवार सुबह रहस्यमयी धमाके से इलाका दहल उठा. ब्लास्ट के दौरान मकान में मौदूज 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बता दें कि यह घटना आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र की है. जहां आज सुबह एक मकान में रहस्यमयी ढंग से ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. धमाका इतना जोरदार था कि मकान की दीवारें तक गिर गईं और अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक व्यक्ति की मौत, 2 लड़ रहे जिंदगी के लिए जंग
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घर से बाहर निकल आए. जिसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें- खा गए न गुरू गच्चा… एनकाउंटर में घायल बदमाश अस्पताल से फरार, जानिए कैसे कानून के रखवालों की आंखों में धूल झोंक हुआ नौ दो ग्यारह
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, ब्लास्ट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जिससे सिलेंडर फटने की आशंका कम हो गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें