Haridwar Fire Incident: केमिलक फैक्ट्री में लगी आग पर 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. इस अग्निकांड की घटना में 2 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स झुलसने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय के रूप में हुई है.
दरअसल, ररिवार रात पथरी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं के गुब्बारे आसमान में दिखाई दे रहे थे. फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई. दमकल की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने में रात से लगी रही. करीब सुबह के 6 बजे आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें- BREAKING NEWS: कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर फंसे 3 कर्मचारी, 1 बुरी तरह झुलसा
हालांकि, अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण पता चल नहीं पाया है. इधर, मृतकों के शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है. इधर, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया है. उनका कहना है कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी. फैक्ट्री संचालक फायर सेफ्टी और एसओपी का पालन करवा रहा था या नहीं इसे लेकर भी जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ऐसी भयानक मौत… कार में जिंदा जलकर महिला की गई जान, मंजर देख सहम उठे लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें