हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार से जूना अखाड़े के संत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. फ्लैट में उनकी लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, यह पूरी घटना कनखल थाना क्षेत्र की है. जहां में फ्लैट में 70 साल के संत सुरेश्वर आनंद की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि रविवार को संत फ्लैट से बाहर नहीं आए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन फ्लैट से कोई आवाज नहीं आई. ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी: हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर, कई घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर से दरवाजा कटवाया. सभी अंदर का नजारा देख दंग रह गए, क्योंकि संत का शव लटका हुआ था. थानाध्यक्ष मनोज नॉटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन: 167 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्कर धराए, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश