हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में 6 महीने की जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में पिता ने हत्या की आशंका जताई है. इधर, पुलिस ने पिता के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह पूरा मामला 6 मार्च का है. लेकिन 8 मार्च को केस दर्ज किया गया है. ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले महेश सकलानी हरिद्वार में राकमैन कंपनी में काम करते हैं. वो परिवार के साथ किराये के मकान में हरिद्वार में रहते हैं. 6 महीने पहले पत्नी शिवांगी ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था.

इसे भी पढ़ें- LOVE, SEX और… दुल्हन के जोड़े में युवती करती रही दूल्हे का इंतजार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दुल्हन पहुंच गई थाने

हर रोज की तरह 6 मार्च को वह बच्चियों को सुलाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर दूध लेने गई थी. जब वह वापस लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिली. जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- चमोली हिमस्खलन की होगी मजिस्ट्रेट जांच, जोशीमठ के SDM जांच अधिकारी नियुक्त, हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान

शुक्रवार को दोनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम किया गया और शव परिजनों के कर दिया गया था. वहीं अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि पिता ने बेटियों के हत्या की आशंका जताई है. अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.