हरिद्वार. मकर संक्रांति पर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है. कड़ाके की ठंड में घाटों पर अलसुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ है. हजारों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

मकर संक्रांति स्नान पर गंगा स्नान का महत्व

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान का काफी महत्व है, क्योंकि मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं. इसलिए मकर संक्रांति के स्नान का खास माना जाता है. स्नान के बाद आचमन कर स्वयं को शुद्ध करें और पीले रंग के वस्त्र धारण करें, जो शुभता और समृद्धि का प्रतीक है.

बता दें कि पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रुपों के आधार पर मकर संक्रांति पर्व को मनाया जाता है. पूरब में इसे बिहू, दक्षिण में पोंगल और पंजाब में लोहड़ी के रुप में मकर संक्रांति को आस्था के साथ मनाया जाता है.