हरिद्वार. जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स महिला को बहला-फुसलाकर कमरे में ले गया. जहां दरिंदे ने हवस की भूख मिटाई. विरोध करने पर उसने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. इतनी ही नहीं उसने रॉड से भी हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है. पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि पति की मौत के बाद वह छोटे भाई के साथ रह रही थी और एक कंपनी में काम करती थी. सहदेवपुर पथरी का रहने वाला रजत उसे परेशान करता था. 11 मई को वह बाजार गई थी. आरोप है कि इस दौरान रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया. जहां उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- दोस्ती और दरिंदगी की दास्तां: सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान, बुलाया मिलने के बहाने, फिर जो हुआ…
आंखों में मिर्ची झोंक कर रॉड से किया हमला
विरोध करने पर उसने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दी और रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया. आरोप है कि जब बेहोश हो गई तो दरिंदे ने धारदार हथियार से वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद पास में रहने वाला युवक उसे जिला अस्पताल ले गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर एम्स ऋषिकेश रेफर दिया.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी: कीटनाशक पीकर दे दी जान, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लगाया मौत को गले
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- पुलिस
ऋषिकेश में पीड़िता का इलाज जारी है. इधर, इस मामले में सिडकुल थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा का है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें