देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही अर्धसैनिक बल भी याद आ गए। आपने तो कल्याण परिषद ही भंग कर दिया था। अब 9 साल की उपेक्षा के बाद अचानक अर्धसैनिक बलों की चिंता हो गई।

हरीश रावत ने धामी को घेरा

हरीश रावत ने एक्स पर लिखा कि वाह धामी जी! चुनाव आते ही अर्धसैनिक बल भी याद आ गए।ये तो बताइए, 2016–17 में भी अर्धसैनिक कल्याण परिषद अस्तित्व में थी, तब न तो आपने कल्याण परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को हटाया और न ही परिषद को सक्रिय किया

READ MORE: ‘घर-खेत सब कुछ बर्बाद हो गया था…’, गणेश गोदियाल ने धराली आपदा को लेकर BJP को घेरा,कहा- जमीनी स्तर पर कोई ठोस सहायता नहीं पहुंची

कल्याण परिषद ही भंग कर दिया था।

हरीश रावत ने आगे कहा कि आपने तो कल्याण परिषद ही भंग कर दिया था। अब 9 साल की उपेक्षा के बाद अचानक अर्धसैनिक बलों की चिंता हो गई? उपेक्षा और अपमान के इतने लंबे दौर के बाद अब आपको उनकी याद आने लगी है।