देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार द्वारा फर्जी बाबाओं को पकड़ने के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ पर कहा, “कालनेमि रामायण काल का वह पात्र है, जिसने हनुमान जी के मार्ग में बाधा डालने की कोशिश की थी। आज जो छद्मवेशी लोग हैं, जो फर्जी बाबाओं का रूप लेकर समाज में अंधविश्वास फैलाते हैं, इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

ऑपरेशन कालनेमी में उन्हें पकड़ा जाना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगे कहा कि आज ऑपरेशन कालनेमि चलाने की नौबत क्यों आई? ऐसे झूठे, ठगने वाले लोग, जो अंधविश्वास और भय फैलाकर लोगों को गलत रास्ते पर ले जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए वातावरण बनाने वाले जो दोषी हैं ऑपरेशन कालनेमी में उन्हें भी पकड़ा जाना चाहिए।

READ MORE : जनता के पत्र सिर्फ कागज नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब हैं… शिकायतकर्ताओं से खुद फोन कर बात करने लगे सीएम, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम धामी ने दिए थे सख्त निर्देश

बता दें कि सीएम धामी ने उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले कपटी भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि (Operation Kalanemi) शुरू किया है। प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं।

READ MORE : सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए देवभूमि की पवित्र नदियों का एकत्रित किया जाएगा जल, CM धामी ने कलश यात्रा को किया रवाना

जिसको लेकर सीएम धामी ने कहना है कि इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।