देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अब लद्दाख में आंदोलन हो रहा है तो अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश के अंदर एक ऐसा माहौल बनाना चाहती है और विपक्ष पर आरोप लगाना चाहती है कि वह देश के अंदर अराजकता फैला रहे हैं।
कांग्रेस को दोष दिया जा रहा है
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आजकल कहीं भी जन आंदोलन हो रहा है तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर नीचे तक का नेतृत्व उन जन आंदोलनों से परेशान होकर उसमें उनको नेपाल के Zen-G का आंदोलन दिखाई दे रहा है और उसके लिए कांग्रेस को दोष दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने तो युवाओं से अपने एक वोट के अधिकार रक्षा आंदोलन के साथ जुड़ने का आवाह्न किया और अब लद्दाख में आंदोलन हो रहा है तो उसमें उनको षड्यंत्र दिखाई दे रहा है, उत्तराखंड में आंदोलन हो रहा है तो उनको षड्यंत्र दिखाई दे रहा है।
READ MORE: CM धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया नमन, UKSSSC पेपर लीक मामले पर कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
हरीश रावत ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भारतीय जनता पार्टी देश के अंदर एक ऐसा माहौल बनाना चाहती है और विपक्ष पर आरोप लगाना चाहती है कि वह देश के अंदर अराजकता फैला रहे हैं। जन आंदोलन, लोकतंत्र की शक्ति” होती है और जन आंदोलन कार्यों का सम्मान करना उनसे बातचीत करके समाधान निकालना यह सरकार का कर्तव्य होता है और कांग्रेस ने हमेशा यही किया है। हम आगे भी यही करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें