देहरादून. राज्य सरकार का हेली एंबुलेंस सेवा पर फोकस है. वैसे तो मरीजों को दूरगामी इलाकों से मरीजों को अस्पताल तक लाने के लिए हेली एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए भी हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि इसके लिए शासन ने एक कमेटी गठन किया है. जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टाम्टा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. इसमें चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी को भी शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका ! मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रद्द

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन की सरकार में किसान बेहाल: अन्नदाताओं के ‘भूमि बचाओ आंदोलन’ को 500 दिन पूरे, ताली और थाली बजाकर निकाला जुलूस

इसके सभी पहलुओं का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसकी चुनौतियों को भी रेखांकित किया जाएगा. नई व्यवस्था लागू होने के बाद प्रदेश के किसी भी अस्पताल से शवों को निवास स्थान तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा दी जाएगी.