देहरादून. 15 दिसंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए हेली सेवा शुरू हो सकती है. इसके लिए रुद्राक्ष एविएशन कंपनी की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. वैसे तो पहले यात्रा 15 नवंबर तय की गई थी, लेकिन बर्फबारी न होने की वजह से हेली सेवा को स्थगित कर दिया गया था.

बर्फबारी हुई तो श्रद्धालु रोज हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भर सकेंगे. रुद्राक्ष का डबल इंजन एमआई 17 हेलीकॉप्टर नैनी सैनी एयरपोर्ट से हर रोज 18 श्रद्धालुओं को लेकर भगवान शिव के निवास स्थान के लिए उड़ान भरेगा.

इसे भी पढ़ें- HIV के आंकड़े ने किया हैरान, इन 2 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण दर

देना होगा फिटनेस प्रमाण पत्र

कंपनी ने श्रद्धालुओं को बैठाकर इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है. इस यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को अपना फिटनेस प्रमाण पत्र भी कंपनी को देना होगा. पहले नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत का प्रति श्रद्धालु कुल किराया 66 हजार रुपये तय किया गया था, जिसमें सरकार की तरफ से 26 हजार रुपये सब्सिडी के रूप में कंपनी को दिए जाने थे.

इसे भी पढ़ें- ‘…महिलाओं का फीडबैक जरूरी’, CS ने जल आपूर्ति योजनाओं के सोशल ऑडिट को लेकर दिए ये निर्देश

46 हजार रुपये होगा किराए

यानि एक व्यक्ति का कुल किराया 40 हजार रुपये तय किया गया था, लेकिन अब सरकार और कंपनी की नए पॉलिसी के अनुसार यह किराया 72 हजार रुपये प्रति श्रद्धालु कर दिया गया है. इसमें भी सरकार की तरफ से 26 हजार सब्सिडी देगी, जिसके बाद प्रति व्यक्ति किराया अब 46 हजार रुपये होगा.