मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां, सवारियों से भरी बस बीच सड़क में पलट गई। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को गंंभीर चोट नहीं आई।

सवारियों से भरी बस पलटी

यह पूरा मामला मसूरी के पानी वाला बैंड के पास का है। जहां, सुबह-सुबह दिल्ली से मसूरी आ रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई और कमानी टूटने से रोड पर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और यात्रियों को निजी वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। हादसे में एक यात्री अर्चित शुक्ला को मामूली चोटें आई हैं। जिसे पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया।

READ MORE : घुसपैठियों की खैर नहीं ! सीएम धामी ने पुलिस को दिए कड़े निर्देश, कहा- फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस ने बताया कि बस रात्रि 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए निकली थी। जिसमें कुल 27 लोग सवार थे। बस जैसे ही पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक कामनी टूट गई और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस की रफ्तार काफी धामी थी, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।