रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की आईआईटी में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। छात्र का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा रहा हैसूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। मृतक छात्र राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

READ MORE: उल्टा पड़ गया दांव: जिसने दी कांट्रैक्ट किलर को दी सुपारी, उसी को सुलाई मौत की नींद, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र आईआईटी में बीएस-एमएस (मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) द्वितीय वर्ष का छात्र था। मृतक छात्र आईआईटी परिसर में स्थित छात्रावास में रहता था। बताया जा रहा है कि उसके साथ एक रूम पार्टनर भी रहता था। लेकिन घटना के समय वह छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था। 

बुधवार को जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके बराबर के कमरे में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षा कर्मियों को दी। जब उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

READ MORE: बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आए 2 रेलवे कर्मचारी की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

सूचना मिलने पर तत्काल सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। जहां छात्र कमरे में मृत अवस्था में मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।