हल्द्वानी. Uttarakhand Nikay Chunav: निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है. बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार जोरों-शोरों से प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी ताल ठोक रहे हैं. वो भी चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए. चुनावी रंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा अंदाज देखने को मिला. प्रत्याशी मनोज आर्या वोट के साथ मांग पैसे रहे हैं.
दरअसल, पेशे से पत्रकार मनोज आर्या मेयर पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. इस दौरान मनोज अपने साथ एक थाली भी ले जाते हैं. इसमें वो चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगते हैं. उनका कहना है कि वह कई सालों से अपनी कलम के जरिए सरकार और सिस्टम को जगाने का काम किया. अब वह राजनीति में उतारकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह धनबल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें. इसलिए वो जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट के साथ चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं. बता दें कि 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और 25 जनवरी को नतीजे सामने आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें