देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी जानकारी लगते ही मंत्री आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान प्रेमचंद्र अग्रवाल के समर्थकों ने बड़ा बयान दिया और कहा कि कल हम चक्का जाम करेंगे। कल राजधानी की सारी दुकानें बंद होगी।

READ MORE : हरे रामा हरे कृष्णा… आचार्य पुंडरीक गोस्वामी के साथ संकीर्तन करने लगे सिंगर सोनू निगम, देखें VIDEO

प्रेमचंद अग्रवाल के साथ नाइंसाफी

उत्तराखंड मैदानी संघ के अध्यक्ष लालचंद गुर्जर ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के साथ नाइंसाफी हुई है। सरकार अगर उनका इस्तीफा मंजूर करेगी तो 17 मार्च को उत्तराखंड मैदानी संघ राजधानी में आंदोलन करने को मजबूर होगा और बाजार को बंद कराएगा। पर्वतीय क्षेत्र मैदानी क्षेत्र की बात की जा रही है, यह उत्तराखंड के विकास के हित में नहीं है। मंत्री के इस्तीफे से देवभूमि की सियासत गरमा गई है।

READ MORE : मैं बहुत आहत हूं… कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, बोले- राज्य आंदोलन मैंने लाठियां खाईं लेकिन मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया

प्रेमचंद अग्रवाल हुए भावुक

बता दें कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने से ठीक पहले प्रेमचंद अग्रवाल ने एक प्रेसवार्ता की और इसकी जानकारी दी। इस दौरान वो काफी भावुक नजर आए और रोने लगे। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन मैंने लाठियां खाईं और ऐसे व्यक्ति को टारगेट किया जा रहा है।