Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में पंचकेदारों में से द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा. साथ ही केदारनाथ धाम के अंतिम मोटर पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरी के मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. यह जानकारी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने दी.

हरीश गौड़ ने बताया कि शासन के धर्मस्व व संस्कृति विभाग के अनु सचिव रमेश सिंह रावत द्वारा इस संबंध में संस्कृति विभाग के निदेशक को अलग-अलग आदेश जारी किये गए हैं. आदेशों में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में मध्यमहेश्वर धाम के विकास और गौरीकुंड स्थित मां गौरी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्यदायी संस्था से विस्तृत परियोजना आख्या (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. आदेश में लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) से समन्वय स्थापित करते हुए डीपीआर तैयार करने को कहा गया है.

श्री केदारनाथ धाम यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, बाबा के दर्शन कर अभिभूत हो रहे श्रद्धालु

Uttarakhand News: बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मध्यमहेश्वर धाम के विकास और मां गौरी मंदिर के सौंदर्यीकरण की योजना को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा की मध्यमहेश्वर धाम के विकास की योजना से वहां श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी. इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

धामी सरकार की अतिथि महिला टीचर्स को सौगात, अब मिलेगा 180 दिन का प्रसूति अवकाश, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m