चारधाम यात्रा- 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 31 मई तक फुल हो गईं हैं. महज 5 घंटे में टिकटों की बुकिंग हो गई. दरअसल, IRCTC ने अपनी वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in मंगलवार दोपहर 12 बजे से ओपन की और शाम 5 बजे तक पूरे महीने की टिकटें फुल हो गई. ऐसे में कई लोगों को मायूस भी होना पड़ा.

बता दें कि 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. इसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से हेली सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा. UCADA (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने दो से 31 मई तक की यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग शुरू करने की आठ अप्रैल को तारीख तय की थी.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के महिलाओं के लिए खुशखबरी, मंत्री रेखा आर्य ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

31 मई से आगे की बुकिंग के लिए जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. प्रति यात्री के आने-जाने का किराया देखा जाए तो गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 8532, फाटा से केदारनाथ के लिए 6062 और सिरसी से केदारनाथ के लिए 6060 रुपये निर्धारित किया गया है.