उत्तराखंड के खटीमा में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन वसूलने के आरोप में फंसे यूट्यूबर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खटीमा में यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि के खिलाफ खटीमा कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने उन्हें हनीट्रैप में फंसाकर लाखों रुपए की नकदी और फोन जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया था. जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर और उसकी पत्नी पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

अनुष्ठान के नाम पर बुलाया और कर दिया कांड…

दरअसल, बीते 23 अक्टूबर को खटीमा निवासी एक रिटायर्ड शिक्षक ने तहरीर देकर बताया कि वो पंडिताई का काम करते हैं. वैभव अग्रवाल पुत्र महेश शर्मा व बबीता अग्रवाल उर्फ विधि पत्नी वैभव अग्रवाल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड न-17 खटीमा ने पूजा पाठ के लिये उन्हें अपने घर पर बुलाया.

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वो बेहोश हो गए. बेहोशी की दशा में पति-पत्नी ने उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई. उनकी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी गई. इस तरह उनसे 2 लाख 57 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन अब तक जबरन वसूले गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi Masjid Controversy: मस्जिद को लेकर विवाद, पथराव और लाठीचार्ज, क्षेत्र में धारा 163 लागू