सोमेश्वर। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बीते एक सप्ताह से राज्य के अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। उत्तरकाशी में तो बादल फटने से सैकड़ों लोग पानी में बह गए। इसी बीच सोमेश्वर और खैरना का एक वीडियो सामने आया है। जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

घरों के अंदर घुसा पानी

राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते कोसी नदी उफान पर है। सोमेश्वर क्षेत्र में नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी बाजार और कई घरों के अंदर तक घुस चुका है। खैरना से आए ताज़ा वीडियो में भी नदी का रौद्र रूप साफ देखा जा सकता है।

READ MORE: उत्तरकाशी : सेना के जवानों ने पेश की मिशाल, जान जोखिम में डालकर पीड़ितों की बचा रहे प्राण, ‘सेवा परमो धर्म’ के मूल मंत्र को किया आत्मसात

आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें और नदी किनारे जाने से बचें। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं। एसडीआरएफ और जल पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

READ MORE: फिर दहली देवभूमि : उत्तरकाशी में प्राकृतिक आपदा के बाद अलर्ट मोड पर स्वासथ्य विभाग, सीएम भी बनाए हुए हैं नजर

मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में उत्तराखंड के निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी और आसपास के मैदानी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है।

देखें वीडियो:-

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें