अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको टूरिज्म जोन और कालाढूंगी कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी जोन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी शुरू होने से पर्यटन में वृद्धि होगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

बाघ, हिरण, हाथी का कर सकेंगे दीदार

वन मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले पर्यटक बाघ, हिरन, हाथी और विभिन्न प्रकार की पक्षियों का दीदार कर सकेंगे। यह सफारी पूरी तरह से प्राकृति सौंदर्य से भरपूर है। कार्बेट की तर्ज पर ही सफारी का संचालन किया जाएगा। इस जोन में घूमने के लिए पर्यटकों को 1700 रुपए का टिकट कटवाना पड़ेगा। जिप्सियों में घूमने के लिए अलग से पैसा देना होगा।

READ MORE : बदरीनाथ हाईवे से आवाजाही बंद : प्रशासन ने इसलिए उठाया ऐसा कदम, जानिए पूरा मामला

सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। बाबा केदार की कृपा से हमारे यहां अनेकों ऐसे स्थान है। जहां लोग साल भर पर्यटक घूमने के लिए आ सकते हैं। चारधाम के साथ-साथ हमारे यहां जितने भी पर्यटन स्थल है। वहां तक पर्यटकों को पहु़ंचाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

READ MORE : हरिद्वार में पुलिस का खौफ खत्म ! घर में घुसकर युवती को मारी गोली, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही जंग

बताया जा रहा है कि मोहान गेट में एक दिन में कुल 30 सफारी यात्रियों के लिए चलाए जाएंगे। सुबह के समय 15 सफारी और शाम के समय 15 सफारी संचालित की जाएगी। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 किलोमीटर का रुट तैयार किया गया है। पर्यटकों को घूमाने के लिए नेचर गाइडों की भर्ती की जाएगी। जब तक गाइडों की नियुक्ति होगी तब तक ग्रामीण वालंटियर और प्रोटेक्शन फोर्स पर्यटकों को गाइड करंगे।