चमोली। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे से आने-जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। बदरीनाथ हाईवे को आज से 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। अब 7 जनवरी के बाद ही यहां से वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाएगी। आवाजाही बंद होने कारण रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, ज्योतिर्मठ और श्रीनगर की ओर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

READ MORE : उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एंड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

प्रशासन की ओर से भेजे गए आदेश में कहा गया है कि बदरीनाथ हाईवे से मलबे का निस्तारण कार्य किया जाना है। मलबे का निस्तारण सही तरीके से हो इसके लिए 18 दिसंबर से 7 जनवरी तक यानि 21 दिनों के लिए यातायात डायवर्ट किया जा रहा है। शीतकाल के समय जो तीर्थयात्री और पर्यटक आएंगे उनको इसी मार्ग से गुजरना होगा।

READ MORE : संवर रहा उत्तराखंड : CM धामी ने विकास कार्य के लिए दी करोड़ों की सौगात, तेजी से हो रहा ट्रैक रूट निर्माण

बता दें कि बीते बारिश के मौसम में भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे में मलबा आ गया था। तब से लेकर अभी तक यहां कि स्थिति जस की तस बनी हुई थी और वाहनों की आवाजाही वनवे हो रही थी। प्रशासन के आदेश के बाद अब यहां से मलबे का निस्तारण किया जाएगा।

READ MORE : BREAKING : 4 IAS और 3 PCS का तबादला, देखिए सूची

इस दौरान यहां से आने जाने वाले वाहन नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण मार्ग गुजरेगी। जिसके चलते पुरसाड़ी के ग्रामीणों को 16 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा मैठाणा और बाजपुर के ग्रामीणों को भी आने जाने के लिए अतिरक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। नंदप्रयाग बगड़ से सैकोट-कोठियालसैंण-चमोली सड़क से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।