देहरादून. मसूरी नगर पालिका और विद्युत विभाग के बीच बकाया टैक्स का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. विद्युत विभाग ने स्ट्रीट लाइट का बिल जमा नहीं करने पर घंटाघर क्षेत्र का सप्लाई काट दी. इधर, नगर पालिका ने विद्युत विभाग के कुंज भवन स्थित गेस्ट हाउस को सीज कर दिया.

इधर, लोगों का कहना है कि दो सरकारी विभागों की आपसी तनातनी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. दोनों विभागों के विवाद के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि अगर अधिकारी अपने मसले में जनता को परेशान करते रहे तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया उद्घाटन, बोले- चुनाव प्रक्रिया होगी मजबूत

24 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स

नगर पालिका के अधिकारी की मानें तो विद्युत विभाग पर नगर पालिका का 24 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स है. जिसे विभाग लंबे समय से जमा नहीं कर रहा है. विद्युत विभाग की कई संपत्तियां नगर पालिका क्षेत्र में स्थित हैं. जिन पर उन्हें टैक्स जमा करना होता है. इनमें ट्रांसफार्मर, गेस्ट हाउस और बिजली ऑफिस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- मौत से आमना-सामनाः 22 यात्रियों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, फिर जो हुआ चीख पड़े लोग

विद्युत विभाग ने आरोपों को किया खारिज

उन्होंने बताया कि नगर पालिका ने विभाग को कई बार नोटिस भेजे. लेकिन भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में कुंज भवन स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस को सीज कर दिया. इधर, विद्युत विभाग अधिकारी ने नगर पालिका के आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि नगर पालिका को 18 मार्च को एक नोटिस दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- सुरक्षा की अनदेखी पड़ी भारी : जानलेवा साबित हो रहा ये नहर, एक साल में गई इतने लोगों की जान

जिसमें 15 दिनों के भीतर बकाया भवन कर जमा करने को कहा गया था. बिना पूर्व सूचना के ही कुंज भवन का मुख्य गेट सीज कर दिया. इससे सब-स्टेशन में कर्मचारियों का प्रवेश बंद हो गया और विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. करीब एक घंटे तक मसूरी के आधे से ज्यादा हिस्से की बिजली ठप रही.