नैनीताल. जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे और एक अन्य बच्चे की जान चली गई. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है. जबकि ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है.

यह घटना मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा के पास की है. जहां ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति और उसके मासूम बेटे समेत एक अन्य बच्चे को टक्कर मार दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- काल बना डंपर… तीन कारों में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की उखड़ी सांसें

पुलिस की मानें तो मृतक की पहचान जय सिंह के रूप में हुई है. जबकि, उसका एक बेटा 15 साल का बताया जा रहा है, जिसकी मौत हुई है. जबकि, एक अन्य बच्चे की भी जान गई है, जो पड़ोस का रहने वाला है. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें- मां के नाम पर कलंक ये महिला…7 महीने की बच्ची को पानी की टंकी में डूबाकर मार डाला, ये रही वजह

बताया जा रहा है कि जय सिंह अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था. इसी दौरान कमलुवागांजा के पास ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.