नैनीताल. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लापता महिला की जंगल में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया. वहीं अब पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी हुई है. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
यह मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 26 मार्च से नवाबी रोड की रहने वाली 35 वर्षीय महिला अपने घर से गायब थी. वह अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थी. लेकिन वह वहां नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 4 दिन बाद उसका शव कालीचौड़ मंदिर के पास जंगल में मिला.
इसे भी पढ़ें- धरती के भगवान ने दिया जीवनदानः चाइनीज मांझे से युवक की कटी आधी गर्दन, फिर जो हुआ किसी चमत्कार से कम नहीं…
इधर, पुलिस का कहना है कि शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं हैं. जिससे प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है. मौके से जहरीले पदार्थ की सीसी बरामद की गई है. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस मृतिका के परिजनों ने पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रिटायर्ड इंजीनियर से ठगी: शातिर ठगों ने 1.25 करोड़ का लगाया चूना, जानिए आखिर कैसे किया कंगाल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें