नैनीताल. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी. हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना गेठिया क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पतलिया टैक्सी कार चला रहे थे. कार में पंकज पतलिया, मानस और 16 वर्षीय गर्व बगड़वाल भी सवार थे. जब वाहन गेठिया पड़ाव के पास पहुंचे तो खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी और चोरों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़, 6 क्विंटल नकली पनीर बरामद, समय रहते खाद्य विभाग ने पकड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल गर्व बगड़वाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन घायलों में मानस को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. जबकि लोकेश और पंकज पतलिया का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: पार्किंग की समस्या से श्रद्धालुओं को मिलेगी निजात, गंगोत्री में मल्टी स्टोरी पार्किंग तैयार
एसओ रमेश बोरा ने बताया सभी लोग गेठिया के रहने वाले हैं. जो देर शाम एक जन्मदिन पार्टी के बाद वापस घर लौट रहे थे और गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करते समय अचानक गाड़ी की रफ्तार बढ़ गई और हादसा हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें