नैनीताल. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक शख्स की जान दी गई. जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना रामनगर-हल्द्वानी रोड की है. जहां गुरुवार को तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर कंचनपुर छोई के पास सड़क से नीचे पलट गई. हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- सुरक्षा की अनदेखी पड़ी भारी : जानलेवा साबित हो रहा ये नहर, एक साल में गई इतने लोगों की जान

जहां डॉक्टरों ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे शख्स का इलाज जारी है. मृतक की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जबकि घायल पप्पू सैनी की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- मौत से आमना-सामनाः 22 यात्रियों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, फिर जो हुआ चीख पड़े लोग