नैनीताल. जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मासूम बेहोशी की हालत में खेत के पास मिली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह मामला हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां के मुताबिक, मंगलवार रात को वह बच्ची के साथ सो रही थी, लेकिन सुबह नींद खुलने पर बच्ची बिस्तर से गायब थी. जब वह बाहर निकली थी, तो मासूम खेत के पास बेसुध हालत में पड़ी हुई थी.
इसे भी पढ़ें- ‘लाल’ बना काल: कलयुगी बेटे ने पिता को सुलाई मौत की नींद, फावड़े से सिर किया वार, कातिल के तलाश में खाकी
मासूम बच्ची के मुंह और शरीर पर कई जगह निशान थे. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए. साथ ही डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें