देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने प्रदेश सरकार के कांवड़ मार्ग (Kanwar route) की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के मामले में पर बड़ा हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा कि सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए ऐसा काम कर दिया. जिससे कुछ दिन चर्चा रहे, विवाद उपजे.
हरीश रावत ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि आप यह स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में यह नोटिस दे रहे हैं. क्या चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है? क्या राज्य के दूसरे हिस्सों में स्वास्थ्य सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है? क्या वहां फल नहीं बिक रहे, होटल नहीं चल रहे हैं? मिलावट नहीं हो रही है? देहरादून मिलावटी पनीर का अड्डा बन चुका है.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, पिछले साल की आपदा और उसके कुप्रबंधन से इन्होंने कुछ नहीं सीखा. इस बार भी कुछ काम नहीं हुआ. इनका डॉप्लर रडार क्या कर रहा है? पूछे उनसे.. वह इतना ही नहीं बता पा रहा है कि बादल कहां फटने वाला है.
इसे भी पढ़ें: सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों और दायित्वों के मामलों की समीक्षा, जानें क्या कहा
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें