रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की में खाली प्लाट में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची जलमुर्गी पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान यह हादसा और मासूम की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

READ MORE : कौन थे इंद्रमणि बडोनी ? जिन्हें कहा जाता है उत्तराखंड का गांधी, सीएम धामी भी इनके मुरीद

घर के बाहर खेल रही थी मासूम

यह पूरा मामला रुड़की के गंगानहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, डेढ़ साल की किरधा अपने माता-पिता के साथ मौसी की शादी में शामिल होने के लिए रुड़की आई थी। मासूम के परिजन अपने-अपने काम धाम में व्यस्त थे और किरधा घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते मासूम खाली प्लाट में भरे पानी के पास पहुंच गई और उसमें घूम रही जलमुर्गी को पकड़ने का प्रयास करने लगी।

READ MORE : ऋषिकेश में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, बाप बनते ही जाना पड़ा जेल, जानिए पूरा मामला

जलमुर्गी पकड़ने के चक्कर में गई जान

जलमुर्गी को पकड़ने के चक्कर में डेढ़ वर्षीय बच्ची प्लाट में बने गड्ढे में डूब गई। काफी देर तक परिजनों को जब बच्ची आस-पास नहीं दिखी तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। इसी बीच परिजनों की नजर प्लाट पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। प्लाट के पास बच्ची पड़ी मिली। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई।