पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है.

बता दें कि यह घटना शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग की है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी और पेड़ से टकराकर रुक गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. जबकि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है. हालांकि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.