पिथौरागढ़. उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को सीएम पिथौरागढ़ पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में उत्तराखंड लैंड जिहाद का गढ़ बन गया था, लेकिन हमारी सरकार ने हजारों अवैध मजारों को तोड़कर देवभूमि के मूलस्वरूप को सुरक्षित करने का कार्य किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की खातिर तुष्टिकरण की रानजीति करती है. कांग्रेस भगवान राम को भी काल्पनिक बताती है और सनातन का उपहास उड़ाती है. कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ाती है, लेकिन अब कांग्रेस का कुचक्र नहीं चलेगा. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए का कहा कि प्रदेश की निकली यूसीसी की गंगोत्री निकट भविष्य में संपूर्ण देश को लाभ देगी.
इसे भी पढ़ें- फतवे के बल पर चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस ! CM धामी का बड़ा बयान, बोले- उन्हें मंदिरों में जाने में दिक्कत लेकिन मस्जिद में नहीं
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू-कानून भी लाया जाएगा. राज्य के मूल स्वरूप से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी सरकार ने थूक जिहाद जैसे घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कार्रवाई की है. उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास होना चाहिए. इसी के साथ सीएम ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्षदों को वोट देने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक