Uttarakhand News: अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय में स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवीनेशन अथॉरिटी (SARRA) से सम्बद्ध विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान संस्थानों ने अपने-अपने स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवीनेशन अथॉरिटी और सभी संस्थानों को जानकारियां और विश्लेषण साझा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए SARRA एक अच्छा प्लेटफार्म है. अथॉरिटी द्वारा तैयार किए जा रहे डैशबोर्ड पर इसकी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि जल-स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए दीर्घकालीन और व्यापक प्लान तैयार किया जाए. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग और मेंटेनेंस के लिए भी प्रावधान किया जाए. इसके लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं होगी. उन्होंने जिलों में काम करने के लिए एक-एक कोर टीम तैयार किए जाने और जनपदों की कोर टीम में भी तकनीकी संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं को जन सहभागिता के बिना सफल बनाना नामुमकिन है, इसलिए योजनाओं के क्रियान्वयन में जनसहभागिता आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए.

इसे भी पढ़ें- मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी: CM धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित

अपर मुख्य सचिव ने अल्मोड़ा में कोसी नदी के रिजुवीनेशन के पूर्व से जारी कार्य में तेजी लाते हुए SARRA द्वारा डीपीआर तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने से पहले सभी एजेंसी कोसी और उसके जलग्रहण क्षेत्र का एक संयुक्त दौरा कर लें. बैठक के दौरान भारतीय जल विज्ञान संस्थान को सौंग एवं नयार नदी, IIT रुड़की को शिप्रा और गौड़ी नदी की विभिन्न प्रकार की मैपिंग और विश्लेषण की जिम्मेदारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand News: नैनीताल को धामी सरकार की बड़ी सौगात, इस प्रस्ताव के लिए राशि का हुआ अनुमोदन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m