उत्तरकाशी. जिला अस्पताल में जल्द प्लेटलेट्स बैंक बनेगा. जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है. भवन निर्माण के लिए 10.76 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई है. वहीं अब मरीजों को शहरों की ओर जाना नहीं पड़ेगा.
वैसे तो जिला अस्पताल में ब्लड बैंक है, लेकिन प्लेटलेट्स बैंक नहीं है. ऐसे में मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए ऋषिकेश और देहरादून जाना पड़ता है. जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल प्रबंधन ने प्लेटलेट्स बैंक खोलने का फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें- बढ़ते साइबर क्राइम से सरकार की टेंशन हाई: हर दिन लोगों को लगाया जा रहा लाखों का चूना, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
बताया जा रहा कि वहां प्लेटलेट्स बैंक के साथ ब्लड सेपरेशन यूनिट भी खोली जाएगी. इसके लिए 50 वर्ग मीटर की जगह ब्लड बैंक के पीछे ही चिन्हित की गई है. स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से इसके लिए बजट उपलब्ध होते ही भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे से गूंज रहा केदारनाथ धाम, हर दिन पहुंच रहे 10 हजार श्रद्धालु, जानें अब तक कितने भक्तों ने किए दर्शन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक