चमोली। उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ घूमने आए पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला चमोली जिले का है। जहां, घूमने आए चार पर्यटक बर्फबारी के कारण गमशाली गांव में फंस गए। उन्होंने वीडियो बनाकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और जल्द से जल्द गाड़ी समेत रेस्क्यू करने की बात कही।

गमशाली गांव में फंसे पर्यटक

वायरल वीडियो में एक पर्यटक कह रहा है कि हम चार दिनों से यहां फंसे हुए है। इस दौरान हमने शासन प्रशासन से मदद मांगी लेकिन किसी ने हमारी एक नहीं सुनी। जब हमने 112 में फोन किया तो उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया लेकिन बाद में वो हम पर ही भड़क गए। इसके बाद हमने आईटीबीपी से संपर्क किया तो उन्होंने हम खाने-पीने की समाग्री देने की बात कही। अधिकारियों कि ओर से केवल यही जवाब मिल रहा है कि गाड़ी आ रही है लेकिन इसके आगे कुछ नहीं हो रहा है।

READ MORE : सड़क दुर्घटना को लेकर CM योगी के तेवर सख्त, जागरूकता कार्यक्रम चलाने के दिए निर्देश, कहा- बात नहीं मानी तो

पर्यटक ने आगे कहा कि पिछले चार दिन से हमें यही सुनने को मिल रही है कि गाड़ी मलारी पहुंच गई है। यहां पर दो कंपनिया काम करती है। बंदे फंसे ऊपर है और वो लोग नीचे में काम कर रहे हो। कम से कम हमें सुरक्षित जोन तक पहुंचाया जाए। खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं लेकिन हमारी गाड़ी फंसी हुई है। हम रोज सुबह यहां आते ही अपनी गाड़ी चालू करके देखते है और निराश होकर यहां से चले जाते है। तीन-चार दिन से यही चल रहा है। मदद के तौर पर केवल हमें आश्वासन दिया जा रहा है।

READ MORE : खून से सड़क हुई लाल ! तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 4 लोगों की तड़प-तड़प कर मौत

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

इधर, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और उनकी मदद के लिए आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें तैनात हैं। पर्यटकों को मलारी लाया जा रहा है और उनके वाहन को बर्फ हटाने के बाद निकाला जाएगा। यह बात भी सामने आ रही है कि पर्यटकों ने प्रशासन को बिना सूचना दिए घाटी का दौरा किया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने आने वाले पर्यटकों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से पहले प्रशासन को सूचित करने की अपील की है।

देखें वीडियो :-