देहरादून. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का देशव्यापी संगठन महापर्व आज (सोमवार) से शुरु होने जा रहा है. संगठन पर्व के तहत आज शाम 5 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इसी के साथ देशव्यापी संगठन पर्व का शुभारंभ होगा. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी सीएम पुष्कर सिंह धामी की सदस्यता के साथ अभियान का आगाज होगा.

दरअसल, भाजपा संगठन महापर्व का पीएम आज शुभारंभ करेंगे. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुभारंभ करेंगे. 3 सितंबर को सीएम धामी को सदस्य बनाया जाएगा. 4 सितंबर से जिला स्तर पर अभियान शुरू होगा. जिसके तहत 15 दिन तक घर-घर संपर्क किया जाएगा. लक्ष्य प्राप्ति के लिए पार्टी ने कमर कस ली है.

Uttarakhand News: युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरा सख्त नकलरोधी कानून, PCS परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने जताया CM का आभार

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सीएम की सदस्यता के साथ अभियान का आगाज होगा. भट्ट ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर हम कम से कम 200 नए सदस्य बनाने वाले हैं. क्योंकि उत्तराखंड में प्रदेश की जनता ने अपार जनसमर्थन दिया है.