देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत आज उत्तराखंड पुलिस ने 25 ढोंगी बाबाओं को अरेस्ट किया है। जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है। आरोपी बाबा के भेष धरकर आम जन के भावनाओं को ठस पहुंचाता और उन्हें ठगने का काम कर रहा था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया है।

25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

SSP देहरादून अजय सिंह ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि अभियान अभी जारी है। इस अभियान के तहत हमने अभी 25 फर्जी बाबाओं को अरेस्ट किया है। जिनमें से एक व्यक्ति बांग्लादेश से है। जब हमने उससे पूछताछ कि तो पता चला कि वह बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला है।

READ MORE : जनता के पत्र सिर्फ कागज नहीं, उम्मीद और विश्वास का प्रतिबिम्ब हैं… शिकायतकर्ताओं से खुद फोन कर बात करने लगे सीएम, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम धामी ने दिए थे सख्त निर्देश

बता दें कि सीएम धामी ने उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले कपटी भेषधारियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि (Operation Kalanemi) शुरू किया है। प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं।

READ MORE : सूर्य की मूर्ति के जलाभिषेक के लिए देवभूमि की पवित्र नदियों का एकत्रित किया जाएगा जल, CM धामी ने कलश यात्रा को किया रवाना

जिसको लेकर सीएम धामी ने कहना है कि इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।