हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से तीन माह के बच्चे को अगवा कर उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
अपहरण कर बच्चे को बेचा
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लिसाड़ी गेट निवासी आस मोहम्मद, शहनाज और सलमा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हरिद्वार से मासूम बच्चे का अपहरण कर उसे मेरठ की एक नर्स के घर बेच दिया था।
READ MORE: ‘भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता के साथ कर रही विश्वासघात
पूरे नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया और बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
READ MORE: सीएम धामी का बड़ा एक्शन: भवनों पर नेमप्लेट लगाने का ठेका रद्द, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह गरीब परिवारों के बच्चों को निशाना बनाकर उन्हें बेचने का काम करता था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें