देहरादून. अल्मोड़ा बस हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर है. अब ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर विशेष अभियान चलाएगा. ओवरलोडिंग मामले में अब ड्राइवर और वाहन मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज होगा. इसे लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने निर्देश जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर से ओवरलोडिंग और डग्गामार वाहनों के साथ-साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सभी जिलों में अभियान चलाया जाएगा. साथ ही ओवरलोडिंग के कारण होने वाली सडक दुर्घटना में एसओपी में दिशा-निर्देशों के अनुसार वाहन मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगी.

इसे भी पढ़ें-  Almora Bus Accident: 3 साल की मासूम के सिर से उठा माता-पिता का साया, अब धामी सरकार उठाएगी जिम्मेदारी

बता दें कि अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 26 लोग घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. सीएम धामी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी.

इसे भी पढ़ें- Almora Bus Accident: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM धामी, बेहतर इजाल के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, हादसे में 36 की हुई थी मौत